गौरीगंज, जनवरी 27 -- गौरीगंज, संवाददाता। पुलिस लाइन के बगल स्थित मैदान पर आयोजित उगता सूरज क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें मनीष 11 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एआरटीओ की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एआरटीओ 11 की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 87 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मनीष 11 की टीम के बल्लेबाजों ने तेज रन बनाते हुए मात्र 8 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। मनीष 11 की ओर से अज्जू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बनाए। मैच के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह ने विजेता मनीष 11 की टीम को 51000 की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की, जबकि उपविजेता आरटीओ...