मोतिहारी, जून 29 -- हरसिद्धि, निसं। मठ लोहियार में हुए मनीष कुमार हत्याकांड की जांच के लिए बेतिया रेंज के डीआईजी हर किशोर राय शनिवार को हरसिद्धि थाना पहुंचे। उन्होंने कई गवाहों से गवाही ली। उसके बाद घटनास्थल के निरीक्षण में गए। डीआईजी हर किशोर राय ने बताया कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बथुआहा गांव निवासी मनीष कुमार के पिता संजय सिंह ने आवेदन देकर पुनः जांच की मांग की थी। उन्होंने बताया कि मनीष की हत्या 7 अगस्त 2021 में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार में कर के शव को पानी में छुपा दिया गया था। खोजबीन के बाद तीसरे दिन शव बरामद हुआ था। उसमें चार लोग गिरफ्तार होकर जेल गए थे, जो जमानत करा करके घर आ गए हैं। कुछ लोगों पर अभी वारंट है । मनीष कुमार के पिता संजय सिंह पूर्व में जो जांच हुई है उससे संतुष्ट नहीं है। इसलिए उन्होंने पुनः आवेदन देकर जा...