नई दिल्ली, मई 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित करने की परंपरा को जारी रखते हुए मंगलवार को पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों के 10वीं-12वीं के टॉपर्स से मुलाकात की। बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं दी। सिसोदिया से मिलने वाले बच्चों में आप के विधायकों द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से लाए गए सीबीएसई के टॉपर बच्चे शामिल थे। इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि इन बच्चों ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपना, अपने स्कूल, परिजन एवं दिल्ली का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में दिल्ली सरकार के स्कूल जर्जर हाल में थे। लेकिन आप सरकार ने सरकारी स्कूलों को बदलने का काम किया। स्कूलों को शानदार बनाया और बच्चों की बेहतर पढ...