नई दिल्ली, फरवरी 17 -- दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप लगाया गया है। पटपड़गंज सीट से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक रवि नेगी ने आम आदमी पार्टी (आप) के दूसरे सबसे बड़े नेता पर चोरी का आरोप आरोप लगाया है। नेगी ने सिसोदिया पर एसी, टीवी, टेबल, कुर्सी और पंखे आदि चोरी करने का आरोप लगाया है। नेगी ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजने की बात कही है। मनीष सिसोदिया या आम आदमी पार्टी की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। रवि नेगी ने सोमवार रात एक वीडियो के साथ सिसोदिया पर कई बड़े आरोप लगाए। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'आम आदमी पार्टी से पटपड़गंज के पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था। विधानसभा कैंप कार्यालय से जिसमें AC, TV, टेबल, कुर्सी और पंखे जैसे सामान चुराए गए। इनकी भ्रष्टाचार की हदें...