नई दिल्ली, फरवरी 24 -- दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हुआ। पहले दिन तीन बार के भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता को नया विधानसभा अध्यक्ष चुना गया। विजेंद्र गुप्ता को नया विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने अपनी बात रखी, दूसरी ओर विपक्षी आम आदमी पार्टी के विधायक हंगामा करते नजर आए। प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विधानसभा चुनाव में जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को शिकस्त देने वाले बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने आतिशी समेत पूरी आम आदमी पार्टी पर 'पैसे-पैसे' वाला अटैक किया। बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने आम आदमी पार्टी के विधायकों पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जो हल्ला कर रहे हैं, वह इसलिए क्योंकि इनसे 20-20 गाड़ियां छिन गई हैं। आतिशी अब अकेली आ रही हैं। इसलिए ये लोग अब कर ही क्या सक...