नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- कथित शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में लंबे समय तक जेल में रह चुके दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन नई मुसीबत में घिर गए हैं। आम आदमी पार्टी के दोनों वरिष्ठ नेताओं पर अब कथित क्लासरूम घोटाले में केस दर्ज गिया गया है। दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने सरकारी स्कूलों में नए क्लासरूम निर्माण में 2000 करोड़ रुपये के घोटाले की बात कही है और तत्कालीन शिक्षा मंत्री सत्येंद्र जैन और पीडबल्यूडी मंत्री रहे सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के शासनकाल के दौरान 12,748 कक्षाओं/भवनों के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये का भारी घोटाला सामने आया। आरसीसी कक्षाओं (75 साल की उम्र) के ब...