हापुड़, जुलाई 26 -- आम आदमी पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मनीष कुमार को धौलाना विधानसभा अध्यक्ष और उज्जवल शर्मा को महासचिव बनाया गया हैं। दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया हैं। जिससे आप क्षेत्र में अधिक मजबूत हो सके। प्रदेश प्रवक्ता सीएम चौहान ने कहा कि जिले के साथ-साथ और सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं में फेरबदल किया गया है। आगामी 2 अगस्त को प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में लखनऊ में स्कूलों की खराब व्यवस्थाओं को लेकर एक बड़ा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्योंकि भाजपा के शासन में पाठशाला को बंद करके ज्यादा से ज्यादा मधुशाला खोलने पर ध्यान दिया जा रहा है। इस मौके पर नगरध्यक्ष अरुण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष इमरान खान, शक...