मेरठ, अप्रैल 19 -- बागपत रोड स्थित उद्यमी सुरेंद्र प्रताप भवन में शुक्रवार को हरित प्रदेश निर्माण समिति (अराजनैतिक) की बैठक हुई। इसमें समिति का पुनर्गठन किया गया। सर्वसम्मति से मनीष प्रताप को अध्यक्ष, एडवोकेट बदर महमूद संयोजक, प्रतीक जैन, राजा अग्रवाल, सुधीर पारासर, राकेश रस्तोगी को महासचिव चुना गया। बैठक में निर्णय लिया कि हरित प्रदेश निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन तेज करेंगे। इसके पहले केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा। संगठन सचिव अंकित चौधरी, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा चुने गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह, उपाध्यक्ष अनिल जंगाला, जगत सिंह, एसपी जैन, डॉ. सरदार कर्मेंद्र सिंह को चुना गया। सचिव शक्ति राज सिंह एडवोकेट, सिराजुउद्दीन अलवी, उर्वशी चौधरी एडवोकेट, कुंवर नूर मोहम्मद, कमल सिंह, सरबजीत घूमन और सागर मल...