रांची, मई 16 -- रांची, संवाददाता। इंद्रजीत कुमार अनिल उर्फ अनिल टाइगर हत्याकांड मामले में जेल में बंद आरोपी मनीष कुमार चौरसिया ने जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की है। दाखिल याचिका पर सीजेएम कोर्ट ने 11 जून को सुनवाई की तारीख निर्धारित की है। आरोपी घटना के बाद से जेल में है। मालूम हो कि अनिल टाइगर बीते 26 मार्च को कांके चौक स्थित ठाकुर होटल में बैठे हुए थे। उसी समय दो मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर अनिल टाइगर की हत्या कर दी थी। घटना के दूसरे दिन इस मामले में रोहित वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। रोहित वर्मा के स्वीकृति बयान के आधार पर ही मामले में मनीष चौरसिया को गिरफ्तार किया गया। जबकि, एक अन्य आरोपी देवव्रत नाथ शाहदेव अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...