वाराणसी, मार्च 23 -- वाराणसी। महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष चौबे के निधन पर रविवार को कांग्रेस के मैदागिन स्थित कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने उनके असमय निधन को पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बतायी। कांग्रेसजनों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे की अध्यक्षता में हुई श्रद्धांजलि सभा में फसाहत हुसैन बाबू, डॉ. राजेश गुप्ता, वकील अंसारी, सैय्यद हसन, प्रमोद वर्मा, असलम खा, मोनाजिर मंजू, रोहित दुबे, आशीष गुप्ता, अब्दुल हमीद, सुशील पाण्डेय, संजीव श्रीवास्तव, आनंद चौबे, अनिल पटेल, विनीत चौबे, किशन यादव, रामजी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...