मुजफ्फरपुर, मार्च 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी के छाजन दुबियाही निवासी दिलीप ठाकुर के पुत्र मनीष कुमार के असामयिक निधन पर सोमवार को लोहार कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भोला ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल छाजन दुबियाही पहुंचा। मनीष कुमार रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी करते थे। उनकी मृत्यु मुज़फ्फरपुर स्थित रेलवे ट्रैक पर हो गई। शोकाकुल परिवार से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने सांत्वना दी। महासभा ने केंद्र सरकार से एक करोड़ रुपये पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में चंदेश्वर ठाकुर, शिव कुमार ठाकुर, विनोद ठाकुर, हरिनारायण ठाकुर, अवधेश ठाकुर, बलदेव ठाकुर, सुनील ठाकुर, उपेंद्र ठाकुर, राजू ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...