धनबाद, मई 13 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। रविवार को निरसा में सड़क दुर्घटना के दौरान एनएस लोदना निवासी मनीष चौहान (25) की मौत हो गई थी। सोमवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव एनएस लोदना पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। आसनसोल राधेपुर से उसकी पत्नी भी पहुंच गई थी। शव का अंतिम संस्कार मोहलबनी घाट पर किया गया। मुखाग्नि चचेरा भाई आकाश चौहान ने दी। बताते हैं कि मनीष चौहान का विवाह 29 अप्रैल को आसनसोल के राधेपुर में हुई थी। रविवार को अपनी पत्नी खुशी को मायके छोड़कर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान निरसा में दो बाइकों की टक्कर हो गई थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए था। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...