नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- पश्चिम चंपारण की चनपटिया विधानसभा सीट पर मशहूर यूट्यूबर और जन सुराज पार्टी के कैंडिडेट त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ मनीष कश्यप भले ही चुनावी हार-जीत की रेस में काफी पीछे चले गए और चुनाव हार गए लेकिन उन्होंने इस सीट पर मुकाबले को त्रिकोणात्मक बना दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि उन्होंने करीब 37 हजार से ज्यादा वोट काट लिए। इसकी वजह से भाजपा यहां हार गई और कांग्रेस उम्मीदवार सिर्फ 602 वोट के अंतर से विजयी हो गई। हालांकि मनीष कश्यप खुद तीसरे नंबर पर चले गए। कुल 25 राउंड चली मतों की गिनती पूरी होने तक वह तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें कुल 37172 वोट मिले हैं। हालांकि, इस सीट पर कई राउंड तक सबसे आगे चल रहे भाजपा के उम्मीदवार उमाकांत सिंह (Umakant Singh) 602 वोट से चुनाव हार गए। उन्हें कांग्रेस के अभिषेक रंजन ने शिकस्त दी। रंजन को ...