गौरीगंज, मई 14 -- गौरीगंज। संवाददाता नगर पालिका गौरीगंज में स्थापना सुविधाओं के साथ ही हरित और मनोरंजन की सुविधा भी बढ़ रही हैं। वृद्ध आश्रम के बगल बने वीर शिवाजी पार्क के बाद मनीषी महिला महाविद्यालय के सामने स्थित लंबे समय से जलकुंभी से प्रभावित क्षेत्र को अब नया रूप दिया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा यहां एक सुंदर, हरित और आधुनिक पार्क का निर्माण कराया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह ने बताया कि लोदी पुल के बाद शहर में प्रवेश करते ही यह जगह पूरी तरह से जलमग्न थी और यहां रामबाण के साथ ही जलकुंभी बनी हुई थी। उन्होंने बताया कि जलकुंभी की सफाई का कार्य तेज़ी से कराया जा रहा है और उसके बाद इस स्थल को विकसित कर एक ऐसा पार्क बनाया जाएगा जिसमें वाकिंग ट्रैक, सुंदर तालाब और ओपन जिम की सुविधाएं होंगी। यह स्थान स्थानीय लोगों के लिए न ...