मुजफ्फर नगर, अगस्त 25 -- पुरकाजी। ग्राम अब्दुलपुर के सैकड़ों युवाओं व महिलाओं ने हरियाणा के भिवानी में मनीषा की सामूहिक बलात्कार के बाद तेजाब डालकर हत्या करने के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। स्थानी भीम पाठशाला लाइब्रेरी के सैकड़ों युवाओं, छात्र-छात्राओं द्वारा खंड विकास कार्यालय से सूली वाला बाग तक कैंडल मार्च निकालकर मनीषा के हत्यारे को फांसी देने की मांग की। इस मौके पर भीम पाठशाला लाइब्रेरी के सैकड़ों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। सबके हाथों में पंपलेट थे। इस मौके पर जुलूस का नेतृत्व कर रहे विनोद दरोगा, डीके आजाद के संचालन में निकाले गए जुलूस मे सभी का कहना था कि सरकार को मनीषा के हत्यारे को फांसी देनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...