बागपत, जुलाई 17 -- ससुरालियों के उत्पीड़न से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या करने वाली विवाहिता मनीषा ने अपने हाथ और पैर पर सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उसने ससुरालियों की बर्बरता बयां की है। लोगों का कहना है कि अब तक कागज या फिर वीडियो कॉल के जरिए सुसाइड नोट या फिर फांसी लगाकर आत्महत्या करते हुए देखा है, लेकिन शरीर पर सुसाइड नोट पहली बार देखा है। राठौडा गांव की रहने वाली मनीषा ने अपने शरीर पर बॉलपेन से जो सुसाइड नोट लिखा उसे देख पुलिस भी हैरान हो गई। हाथों और पैरों पर मनीषा ने शादी के बाद से अब तक ससुरालियों द्वारा किए गए अत्याचार को दास्ता बयां की। जिसमें लिखा गया कि दो बार दवाई देकर गर्भपात कराया गया। पति आए दिन मारपीट करता था। सास, ससुर और देवर भी आए दिन मारपीट करते थे। भूखा-प्यासा रखा जाता था। पति की धमकी का जिक्र भी सुसाइड नोट में किया ...