कोडरमा, जून 19 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त एप्रीसिएबल पब्लिक स्कूल (एपीएस), कटिया परसाबाद की पूर्व छात्रा मनीषा कुमारी यादव ने नीट परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त कर विद्यालय, अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। मनीषा की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार एवं क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। निदेशक मुंशी यादव ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि यदि ईमानदारी और लगन से मेहनत की जाए तो सफलता निश्चित है। मनीषा के पिता छोटेलाल यादव एवं माता संगीता देवी ग्राम पंचायत कटिया के एक साधारण परिवार से हैं। मनीषा ने दसवीं की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से 96% अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...