हल्द्वानी, अगस्त 11 -- कोटाबाग। नैनीताल जिले में स्थित कोटाबाग ब्लॉक में सोमवार को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन प्रक्रिया आयोजित हुई। इस दौरान भाजपा के तरुण बंसल को पार्टी की ओर से नामांकन के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। 14 अगस्त को मतदान होना है। 11 अगस्त को नामांकन प्रक्रिया और नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अब 12 अगस्त को नाम वापस लेने की प्रक्रिया होगी और इसके बाद मतदान होगा। कोटाबाग से ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई, जिसमें ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा से मनीषा जंतवाल और कांग्रेस से चित्रा बिष्ट ने नामांकन किया। ज्येष्ठ प्रमुख पद पर राहुल पंत, गीता तिवारी और कनिष्ठ प्रमुख पद पर अपूर्वा बिष्ट, मिनिता जोशी ने नामांकन किया। भारी बारिश ...