हल्द्वानी, अगस्त 29 -- कोटाबाग। खंड विकास कार्यालय कोटाबाग सभागार में शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोटाबाग ब्लॉक के अंतर्गत 29 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शपथ ली। मनीषा जंतवाल ने ब्लॉक प्रमुख पद, गीता तिवारी ने ज्येष्ठ प्रमुख व अपूर्वा बिष्ट ने कनिष्ठ प्रमुख पद की शपथ ली। सभी को उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी डॉ. श्वेता सैनी, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत, विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी, तारा नेगी, तारा चंद्र पांडेय, सांसद प्रतिनिधि भगवान तिवारी, दीवान सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...