हल्द्वानी, अगस्त 13 -- - 29 क्षेत्र पंचायत सदस्य तय करेंगे कोटाबाग ब्लाक प्रमुख कोटाबाग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। एआरओ परितोष वर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे से मतदान शुरू होगा, जो तीन बजे तक चलेगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी। इसके बाद कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख पद के विजेता प्रत्याशी का चेहरा सामने आएगा। कोटाबाग प्रमुख पद के लिए भाजपा से प्रत्याशी मनीषा जंतवाल और कांग्रेस से प्रत्याशी चित्रा बिष्ट मैदान में हैं। दोनों प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। वहीं एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के लापता होने से दोनों प्रत्याशियों के समीकरण बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल भट्ट की पत्नी ने कालाढूंगी थाने में पति की गुमशुदगी की लि...