बुलंदशहर, अगस्त 24 -- हरियाणा में 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा की निर्मम हत्या के विरोध में पहासू में शनिवार रात्रि में कैंडल मार्च निकाला गया। प्रदर्शनकारियों ने मनीषा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन धारण किया और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा सरकार से इस जघन्य अपराध के दोषियों को कठोर सजा देने का आग्रह किया। मार्च के दौरान नारेबाजी के साथ हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह घटना महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिह्न है। उन्होंने शीघ्र आरोपियों को पकड़कर सजा दिलाएं जाने की मांग की। पहासू ब्लाक में शहीद स्तम्भ पर एकत्र हुए लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में मनीषा के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। इस मौके पर सुहैल सूर्य,बरीस,हनी राघव ...