रुडकी, नवम्बर 6 -- उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रानी धर्म कुंवर राजकीय डिग्री कॉलेज, दल्लावाला (खानपुर) में गुरुवार को रजत जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के तहत कॉलेज में रंगोली और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आदित्य कुमार मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने पिछले 25 वर्षों में उल्लेखनीय विकास किया है। प्रदेश के निर्माण के पीछे जो सपने और उम्मीदें थीं, वे अब साकार रूप ले रही हैं। विशेष रूप से युवा वर्ग अपनी प्रतिभा से राज्य और देश का भविष्य उज्जवल बना रहे हैं। रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप ए की छात्राओं मनीषा, तनिषा, मोना और आरती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रुप जी की ...