कानपुर, नवम्बर 11 -- कानपुर, मुख्य संवाददाता। मनीराम बगिया की गलियों में पिछले 15 दिनों ने नर्क जैसे हालात हैं। वार्ड नंबर 104 के चेक नंबर 32 की स्थिति तो विकट हो चुकी है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल है। गलियों में सीवर का इतना गंदा पानी भरा हुआ है कि बिना इसमें चले निकल ही नहीं सकते। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इसे लेकर शिकायतें तो बहुत कीं मगर न ही जलकल ने कोई सुनवाई की और न ही नगर निगम के इंजीनियरों ने दर्द समझा। दूसरी ओर जलकल की टीम ने सुपर सॅकर मशीनें लगाईं हैं। जांच में पता चला है कि यहां की सीवर लाइन ही बंद हो गई है जो बहुत पुरानी है। चेक नंबर 32 की गलियों से होकर गुजरने की जगह लोग लंबा चक्कर लगा रहे हैं। जो लोग यहां रहते हैं, जिनके घर यहां हैं उनका रहना मुश्किल हो चुका है। दुर्गंध के कारण दरवाजे खिड़कियां तक लोगों ने बंद क...