जमशेदपुर, जून 30 -- टेल्को के मनीफीट आदर्शनगर में शनिवार की देर रात एक घर के बाहर फायरिंग से दहशत फैल गई। फायरिंग की सूचना मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर विशेष छापेमारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई। एक घंटे के भीतर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से एक देसी कट्टा, तीन खोखा, दो मोबाइल और एक कार बरामद की गई। घटना शनिवार और रविवार की मध्य रात करीब 2 बजे की है। डायल 112 पर सूचना मिली कि मनीफीट के आदर्शनगर निवासी गुड्डू प्रसाद के घर के पास सागर उपाध्याय नामक युवक अपने साथियों के साथ फायरिंग कर रहा है। सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस अधीक्षक (नगर) पूर्वी सिंहभूम के निर्देशन में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी अभियान शुरू किया गया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए इलाके को घेर लिया और एक घंटे के भीतर दो युवकों को...