दरभंगा, अगस्त 19 -- मनीगाछी। चुनाव आयोग की ओर से चलाए जा रहे गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची से मृत एवं शिफ्टेड मतदाताओं की सूची सोमवार को प्रखंड मुख्यालय एवं सभी मतदान केन्द्रों पर चिपका दी गयी है। सूची में कथित तौर पर व्यापक गड़बड़ी की लगातार शिकायत पर उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर चुनाव आयोग की ओर से सभी निर्वाची पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया गया था। प्राप्त दिशा-निर्देश के आधार पर सूची से विलोपित मतदाताओं के नाम एवं इसके कारणों सहित अन्य आवश्यक जानकारी के साथ इस सूची के चिपकाने का काम बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी दुनिया लाल यादव ने कराया। उन्होंने बताया कि प्रकाशित सूची से हटाए गए मतदाताओं द्वारा नाम शामिल करने का आवेदन नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...