दरभंगा, जनवरी 2 -- दरभंगा/ मनीगाछी। मनीगाछी थाना क्षेत्र के विशौल एवं कमलाबाड़ी गांव के बीच सूनसान जगह में सड़क किनारे गुरुवार की सुबह एक महिला का शव पड़ा देख लोगों के बीच सनसनसनी फेल गई। मृतका की पहचान मधुबनी जिला के भैरवस्थान थाना क्षेत्र के लालगंज पैठघाट निवासी उपेंद्र मुखिया की पत्नी शुभकला देवी(30) के रूप में पहचान की गई। मृतका के चेहरे और गले पर गहरे जख्म के निशान पाए गए। उसके मुंह से खून भी निकलता पाया गया। प्रथम दृष्टया महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव महिला के ससुराल से करीब तीन किलोमीटर दूर पाया गया। सूचना मिलने पर मनीगाछी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचे। इनके अलावा ग्रामीण एसपी और बेनीपुर डीएसपी वासुकी नाथ झा ने भी घटनास्थल पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम ने भी वहां पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए...