दरभंगा, अगस्त 18 -- प्रखंड क्षेत्र के माउंबेहट, टटुआर, नेहरा, जगदीशपुर राजे, बलौर, बहुअरवा सहित अन्य गांवों में श्रीकृष्ण पूजनोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। तीन दिवसीय इस पूजनोत्सव की पूर्व रात में भगवान वासुदेव के जन्मोत्सव के बाद रविवार को भक्तों ने जगह-जगह बनी भगवान वासुदेव, माता देवकी, यशोदा एवं दाऊ बलराम की मूर्ति की पूजा-अर्चना की। माउंबेहट गांव में विगत सात दशकों से पूजा हो रही है। यहां पूजा स्थल एवं मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पूजा समिति की ओर से भव्य मेला तथा लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पूजा समिति के लोग बताते हैं कि यहां प्रतिवर्ष दो दर्जन से भी अधिक लोग मन्नतें पूरी होने पर भगवान को चांदी एवं सोने की बांसुरी समर्पित करने आते हैं। समिति की ओर से सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यों म...