दरभंगा, फरवरी 27 -- नेहरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में बढ़ई टोला जाने वाली सड़क पर बुधवार की शाम करीब सात बजे गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है। बताया जाता है कि वह भालपट्टी थाने के नैनाघाट का रहने वाला था। पुलिस उसकी पहचान में जुटी हुई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि शाम में लोगों ने अचानक फायरिंग की आवाज सुनी। जब लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने एक युवक को घायल अवस्था में सडक पर पड़ा देखा। इसके बाद लोगों ने इकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर नेहरा व मनीगाछी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस इस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ले रही है। बताया जाता है कि गोली लगने के बाद लोगों ने युवक को पहले सकरी के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दरभंगा रेफर कर द...