दरभंगा, मार्च 13 -- आगामी होली में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बाजितपुर थानाध्यक्ष ने बुधवार को थाना क्षेत्र के छुड़िया, जतुका, दुबौली, मैनारहिका एवं परौल गांवों में बैठक कर लोगों से शांति बहाल रखने की अपील की। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई निर्देश दिये गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न गांवों के मुहल्लों में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों के साथ बैठक के उपरांत संध्या में क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...