दरभंगा, अप्रैल 10 -- किरण जी एक विचारधारा के प्रतीक, स्पष्ट वक्ता एवं कमजोर वर्गों की प्रति सहानुभूति रखने वाले थे। उनकी वाणी एवं लेखनी में स्पष्टता तथा उनका चिंतन मौलिक था। ये बातें बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के उजान गांव स्थित हाई स्कूल के प्रांगण में किरण मैथिली साहित्य शोध संस्थान उजान के तत्वावधान में डॉ. कांची नाथ झा किरण जी की 37वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विद्वानों ने कही। उपस्थित विद्वानों द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ आनंद मोहन झा की भगवती वंदना से किया गया। डॉ जगदीश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में‌ बतौर मुख्य अतिथि मैथिली के विशिष्ट विद्वान प्रो विश्वनाथ झा, विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनीता झा, डॉ. सुषमा झा, डॉ इन्द्र नाथ झा, प्रो. केदारनाथ झा, डॉ. वैद्यनाथ झा, कवि एकांत सहित अन्य वि...