दरभंगा, मई 1 -- नेहरा थाना में आर्म्स एक्ट की धारा में दर्ज कांड संख्या 24/25 दिनांक 27/2/25 के अप्राथमिकी नामजद वांछित अभियुक्त भालपट्टी थाना क्षेत्र के नैना घाट निवासी स्व राम हित यादव के पुत्र बलराम यादव,मनी राम यादव के पुत्र रितेश यादव राम दयाल साहु के पुत्र शंभु साहु के घर बुधवार को विधिवत इश्तेहार चिपकाया गया। नेहरा थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि उक्त सभी अभियुक्त फरार चल रहे थे। कोर्ट से निर्गत आदेश के तहत इश्तेहार चिपकाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...