बिजनौर, दिसम्बर 11 -- स्योहारा। समाजसेवी जावेद अख्तर के प्रतिष्ठान पर अलीगढ़ से आए सादिक हुसैन (विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट) द्वारा मनिहार समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष जन-जागरण अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सादिक हुसैन ने कहा कि उनका उद्देश्य न केवल अपने समाज, बल्कि उन सभी गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है, जो आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए उन्होंने 'तालीमी बेदारी मिशन, अलीगढ़' का गठन किया है। समाजसेवी जावेद अख्तर ने कहा कि 'तालीमी बेदारी मिशन, अलीगढ़' के संदेश और उद्देश्यों को बिजनौर जिले के हर बच्चे तक पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक बच्चे इस मिशन का लाभ लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...