मधुबनी, जुलाई 16 -- मधुबनी। वार्ड 35 के मनिहार मोहल्ले की सड़क से जलजमाव की समस्या शीघ्र दूर होगी। यहां पर जलजमाव से हो रही परेशानी से लोगों को निजात मिलेगा। वहीं जलनिकासी के लिए नाला का भी शीघ्र ही निर्माण होगा। जलजमाव से उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान संभव हो पायेगा। इसके लिए निगम प्रशासन ने पहल की है। नगर विधायक समीर कुमार महासेठ की अनुशंसा पर समग्र शहरी विकास योजना के माध्यम से निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है। नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि यहां की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान की पहल की गयी है। शीघ्र ही यहां पर सड़क व नाला निर्माण कार्य पूर्ण होगा। उल्लेखनीय है कि मनिहार मोहल्ला और मल्लाह टोली सहित आसपास के मोहल्ले के करीब 400 घरों में रहने वाले लोग पिछले दो वर्षों से जलजमाव की भयावह समस्या से जूझ रहे हैं...