कटिहार, नवम्बर 16 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि मनिहारी-साहिबगंज के बीच फेरी सेवा का परिचालन बंद होने के कारण लोगो को गंगा नदी के रास्ते साहिबगंज तक आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जान-जोखिम में डालकर लोग से नाव से गंगा की उफनती धारा में साहिबगंज तक यात्रा करने को विवश होते हैं। फेरी सेवा का परिचालन बाढ़ के समय गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा होने के कारण सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रोक दिया गया था। नदी का जलस्तर कम होने के साथ ही पानी भी अब पूरी तरह उतर चुका है। बावजूद इसके फेरी सेवा का परिचालन बंद है। इस संबंध में मनिहारी के अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि फेरी सेवा परिचालित होन के संबंध में झारखंड के साहिबगंज जिला प्रशासन ही स्पष्ट रूप से कुछ बता सकता है। बताते चलें कि फेरी सेवा का परिचालन के लिए हर दो वर्ष पर डाक होता है। दो वर्ष क...