कटिहार, नवम्बर 29 -- कटिहार, एक संवाददाता महिला सुरक्षा को लेकर कटिहार पुलिस पहले से ही 'मनिहारी शक्ति' अभियान चला रही थी। इसमें मनिहारी की महिला पुलिस पदाधिकारी और महिला पुलिस कर्मी शामिल रहती हैं, जो जिले के संवेदनशील स्थानों पर लगातार गश्त करती थीं। चुनावी व्यस्तताओं के कारण यह अभियान कुछ समय के लिए धीमा पड़ गया था, लेकिन अब इसे पुनः गति देने की तैयारी है। इस बीच बिहार सरकार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी के हालिया बयान के बाद प्रदेशभर में महिला छात्रों की सुरक्षा को लेकर नई पहल शुरू होने जा रही है। स्कूल और कॉलेज की छुट्टी के समय अब पुलिस पेट्रोलिंग को और मजबूत किया जाएगा। कटिहार में भी विभिन्न गर्ल्स स्कूलों और महिला कॉलेजों के आसपास छुट्टी के वक्त और सुबह के समय विशेष गश्त की तैयारी शुरू हो गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि अभियान का आ...