कटिहार, दिसम्बर 3 -- कटिहार, एक संवाददाता मनिहारी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके ही चचेरे भाई द्वारा दुष्कर्म किए जाने की गंभीर घटना सामने आई है। मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार, घटना की पुष्टि के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम बनाकर लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द कानून के हवाले किया जा सके। पुलिस ने बताया कि पीड़िता को आवश्यक चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और संपूर्ण प्रकरण पर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई जारी है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दोषी किसी भी हाल ...