कटिहार, मई 15 -- मनिहारी, निज, संवाददाता। पुरानी हाट के पास गंगा नदी में स्नान करने के दौरान मनिहारी नगर के वार्ड 13 निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति नदी में लापता हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही आस पास के लोगो की भीड़ जुट गई। तत्काल लोगों ने मछुआरो की जाल नदी में फेक कर लापता की तलाश में जुट गए। मगर कोई पता नहीं चला। लापता व्यक्ति राजेंद्र राय के पुत्र किशोर राय सहित अन्य परिजनों ने बताया कि इनके रिश्तेदार के घर शादी थी। उसी शादी में शामिल होने से पूर्व राजेंद्र राय गंगा स्नान करने आये थे। अंचल की ओर से समय पर स्थानीय गोताखोर तथा एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंचने पर परिजनों ने नाराजगी जताया। वार्ड 13 के पार्षद प्रतिनिधि आदित्य कुमार, समाज सेवी करण मानस, चंदन पासवान तथा भाजपा नेता गुड्ड यादव ने बताया कि घटना के छह घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम यहां पहुंच...