कटिहार, नवम्बर 12 -- मनिहारी नि स कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को मनिहारी मे विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो गया । कहीं से कोई अप्रिय घटना की सुचना नही है । निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम त्रिलोकीनाथ सिंह, अनुमंडल स्थित नियंत्रण कक्ष से चुनाव के पल-पल की जानकारी ले रहे थे । महिला पुरूष मतदाताओं ने पहले मतदान तब जलपान के स्लोगन पर सुबह छह बजे से ही सभी मतदान केंद्रों पर पंक्ति में खड़े दिखे। सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय रिजर्व बल के जवान मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था मे लगे थे। बिहार-झारखंड की सीमा क्षेत्र के गंगा नदी मे मोटर वोट से पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल गश्ती कर रहे थे। एसडीएम त्रिलोकीनाथ सिंह, एसडीपीओ विनोद कुमार, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, दल बल के साथ नगर के सभी मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर मतदान कर्मियो को आवश्यक दिशा-निर्देश...