कटिहार, जुलाई 30 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रधानमंत्री जनजातीय सशक्तिकरण कार्यक्रम (पीएम जनमन) एवं डीएजेजीयूए योजना के अंतर्गत कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड में जनजातीय विद्यार्थियों के लिए स्वीकृत आवासीय छात्रावास का शिलान्यास मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, समग्र शिक्षा के डीपीओ पंकज कुमार,संभाग प्रभारी कुमार राजीव रंजन, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुई, जिसमें जनजातीय समुदाय की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिली। मंच से संबोधित करते हुए विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि यह छात्रावास जनजातीय विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इससे वे अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप...