कटिहार, जुलाई 5 -- मनिहारी नि स । शुक्रवार को प्रमुख अनीता देवी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक अणे मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात कर मनिहारी की समस्याओ से अवगत कराया। प्रमुख के साथ उनके पति जदयू के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मंजय साह भी साथ थे। प्रमुख ने सीएम से नबाबगंज के लहरू स्मारक उच्च विद्यालय के पीछे बोछाही पोखर में स्विमिंग पुल निर्माण कराने का मांग किया है। प्रमुख ने बताया कि सीएम को आवेदन देकर एक स्विमिंग पुल निर्माण की मांग किया गया है। उन्होंने सीएम को बताया कि मनिहारी अनुमंडल में स्विमिंग पुल नहीं होने की वजह से छात्र-छात्राओं एवं युवा खिलाड़यों को तैराकी जैसे महत्वपूर्ण खेल में प्रशिक्षण प्राप्त करन और अपनी प्रतिभा निखाने का अवसर नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सीएम को बताया कि लहरू स्मारक उच्च विद्यालय के पीछे 50 बिगह...