सिमडेगा, जून 6 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय निवासी सफर अली अंसारी की बेटी महरुख परवीण इंटर कला की परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक लाकर जिला सेकेंड टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने संत पियुस इंटर कॉलेज रेंगारिह से इंटर की परीक्षा लिखी थी। छात्रा महरुख गरीबी में पलते हुए यह सफलता प्राप्त किया है। महरुख के पिता सफर अली अंसारी मनिहारी की दुकान चलाते हैं। इसी से घर के खर्च के अलावे बेटे-बेटियों की पढ़ाई का खर्च निकालते हैं। कई बार बच्चों की फीस भी जमा करने में सफर अली अंसारी को काफी परेशानी होती है। वहीं महरुख की मां गृहणी है। महरुख शिक्षिका बन देश सेवा बनना चाहती है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के अलावे अपने माता-पिता के संघर्षों को दिया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...