कटिहार, मई 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा हाल ही में जारी जिला भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) कार्यालयों की प्रदर्शन रैंकिंग में कटिहार जिले का मनिहारी कार्यालय निराशाजनक स्थिति में नजर आया है। 49.85 अंकों के साथ यह पूरे बिहार में अंतिम दस में शामिल होते हुए दूसरे सबसे कमजोर प्रदर्शन वाले कार्यालय के रूप में उभरा है। इस सूची में सबसे अंतिम स्थान पर नवगछिया (भागलपुर) को 36.70 अंक मिले हैं, जबकि मनिहारी उससे थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरे पायदान पर रहा। मधेपुरा का डीसीएलआर कार्यालय 50.09 अंकों के साथ अंतिम 10 की सूची में भी शीर्ष पर रहा, परंतु मनिहारी का स्थान लगातार गिरती प्रशासनिक स्थिति और भूमि विवादों के निपटारे में सुस्ती को दर्शाता है। मनिहारी का इस सूची में होना करता है कई सवाल खड़े मनिहा...