कटिहार, नवम्बर 25 -- मनिहारी निज संवाददाता कांग्रेसी नेता कांटाकोश गांव के 95 वर्षीय वयोवृद्ध शिवगोपाल पांडेय का देर रात निधन हो गया है । बताया जाता है कि वह बीमार चल रहे थे । वह कई वर्षो तक व्यापार मंडल के अध्यक्ष ,अनुमंडल अनुश्रवण समिति अध्यक्ष भी रहे थे । उन्होंने राजनितिक केरियर का शुरूआत कांग्रेस से किया था । पुरा समय कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष से लेकर जिला उपाध्यक्ष के पद तक नेतृत्व किये थे । उनकी मौत की सूचना मिलते ही मनिहारी सहित कटिहार के लोगो बीच मायुसी छा गई। उनके निधन की खबर सुनते ही सांसद तारिक अनवर, विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, सरपंच पागल यादव, मुखिया धोनी,पैक्स अध्यक्ष ललन यादव, मुखिया मुरलीधर यादव, करण मानस आदि लोगो दुख जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...