कटिहार, नवम्बर 28 -- मनिहारी। मनिहारी प्रखंड के कई पंचायत के लोगों की परेशानी बढ़ गई है । उत्तरी कांटाकोश पंचायत के मुजवरटाल तथा केवाला पंचायत के हंसवर गांव सहित कई गांवों मे एक माह से मोबाइल नेटवर्क नही रहने से उपभोगता परेशान है। मुजवरटाल के नारयण सिंह, चंदन उपाध्याय, वीरभगत सिंह,रविन्द्र पांडेय, राहुल ठाकुर, केवाला के पूर्व मुखिया मनोज कुमार मंंडल, पंसस मुन्ना रजक, हरिश बुद्ध आदि लोगो ने बताया कि किसी भी कंपनी का नेटवर्क नही रहने से बच्चो का पढ़ाई सहित अन्य कई आवश्यक कार्य बाधित हो गया है । सभी ने मोबाइल कंपनी के प्रबंधन से ग्रामीण क्षेत्रो मे नेटवर्क बहाल कराने का मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...