गिरडीह, दिसम्बर 3 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। फिटकोरिया पंचायत के कजरो गांव में बुधवार की सुबह 45 वर्षीय मिन्हाज अंसारी उर्फ पुतुल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, एएसआई सुनील तिर्की सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मृतक शादीशुदा था। उसे दो पुत्र और एक पुत्री भी है। वह गांव-गांव में घूमकर मनिहारी का सामान बेचता था। बताया जाता है कि सुबह के लगभग 07:30 बजे दो मंजिला पर बने कमरे को बंद कर छत की कुंडी में रस्सी के सहारे फांसी का फंदा लगाकर वह झूल गया। काफी देर बाद भी घर में उसे नहीं पाने के बाद परिजन छत के कमरे में झांककर देखा तो वह फांसी के फंदा में झूल रहा था। हल...