चम्पावत, फरवरी 13 -- 57वीं वाहिनी एसएसबी, सितारगंज की टीम ने गुरुवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मनिहारगोठ में निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाया। एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देश में द्वितीय कमान अधिकारी डॉ़ बीबी सिंह ने मरीजों का उपचार किया। ग्राम प्रधान आयशा खातून ने बताया कि शिविर में कुल 60 ग्रामीणों का उपचार किया गया। साथ ही उन्हें बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए गए। यहां निरीक्षक अमरेश कुमार, आरक्षी प्रदीप आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...