चम्पावत, जून 28 -- टनकपुर। मनिहारगोठ जामा मस्जिद में सर्वसम्मति से नई मोहर्रम कमेटी का गठन कर हसनैन रजा को सदर तथा शरवेज अली को सेक्रेट्री की जिम्मेदारी सौंपी है। मनिहारगोठ जामा मस्जिद के नायब सदर अबरार हुसैन के नेतृत्व में हुई बैठक में सदर तथा सेक्रेट्री के अलावा शकील हुसैन को नायब सदर, शाहवेज को नायब सेक्रेट्री, जावेद हुसैन को खजांची व अमन अली को नायब खजांची की जिम्मेदारी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...