चम्पावत, जनवरी 28 -- टनकपुर। मनिहारगोठ के ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा कि ऊर्जा निगम की तरफ से मनिहारगोठ गांव में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। आरोप लगाया कि ऊर्जा निगम बिना किसी सूचना के स्मार्ट मीटरों को लगा रहे हैं। जबकि पूर्णागिरि तहसील के किसी भी ग्राम सभा में यह मीटर नहीं लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने पुराने मीटरों से ही रीडिंग लिए जाने की मांग की है। यहां अमीर अली, शाहिद हुसैन, सवरीन, मुनब्बर हुसैन, ज़रीना खातून, नूरजहाँ, फरहा खातून, मस्तान, जुनैद,साहिल, फरियाद, रुकस्या, रेशमा परवीन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...