चम्पावत, अगस्त 26 -- टनकपुर। मनिहारगोठ के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग की है। उन्होंने इस बाबत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। मनिहारगोठ पश्चिम के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के माध्यम से भेजे ज्ञापन में लिखा है कि सड़क निर्माण को 2022 में लोक निर्माण विभाग ने 290 मीटर लंबी, 14 फीट चौड़ी सड़क की नाप और सर्वे किया था। तब आश्वासन दिया कि जल्द सड़क का निर्माण किया जाएगा, किंतु अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है, जिससे हम स्वयं को उपेक्षित मान रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है। ज्ञापन में नारायण दत्त सुतेड़ी, एनसी उप्रेती, मोहन तिवारी, कृष्ण सिंह, रमेश जोशी, तारा सिंह, दान सिंह भाकुनी, धर्म सिंह रावत आदि के हस्ताक्षर हैं। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...