गढ़वा, फरवरी 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। कमलापुरी वैश्य समाज गढ़वा की प्रादेशिक सभा की बैठक आयोजित की गई। उसमें समाज की जिला कमेटी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रादेशिक सभा के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद ने की। सभी प्रखंड अध्यक्षों की सहमति से मनीष कमलापुरी को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया। उसके अलावा कमेटी में अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। कमलेश कुमार को कोषाध्यक्ष, श्रवण प्रसाद को सचिव, रामाशंकर कमलापुरी और पंकज कुमार को उपाध्यक्ष के अलावा ज्वाला कमलापुरी को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनिष ने कहा कि हमारा लक्ष्य समाज को नई दिशा में आगे ले जाना है। यह जिम्मेदारी देने के लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। सचिव श्रवण प्रसाद ने कह...